Monday, May 25, 2020

सरकार द्वारा  दिए गये फ्री चावल को बेच रहे है राशनकार्डधारी 

 चेहराकलां (संवाददाता)प्रखंड क्षेत्र में लॉक डाउन में बंद पड़े रोजी-रोजगार के बीच मिले सरकारी चावल को बेच अधिकतर गरीब कुछ पैसे का जुगाड़ कर रहे हैं। जिस जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को लेकर अनेक सवाल उठाए जाते रहे हैं, वहीं से प्राप्त सरकारी चावल को कई राशन कार्डधारी खाने के बजाय बाजारों में बेच रहे हैं। चेहराकलां प्रखंड में यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। राशन कार्ड पर परिवार के सदस्यों के हिसाब से डीलर ने कार्डधारी को चावल, गेहूं मुहैया करता है। गेहूं का तो लोग इस्तेमाल कर लेते हैं, चावल बाजार पहुंच जाता। अब तो बाजार जाने की भी जरूरत नहीं। चावल के कुछ बड़े व्यापारियो ने अपना-अपना आदमी रख लिया है। साइकिल व मोटरसाइकिल सवार ऐसा खरीदार गांव के गली, मुहल्लों टोले में चावल है चावल की हांक लगाते फिरता है। इधर यह आवाज सुनते उसे पुकारने वालों की संख्या बढ़ती जाती है। कोई दस, कोई बीस किलो तो कोई कब से एकत्र किये एक से दो बोरे  तक चावल उक्त खरीदार के हाथों बेच देता है। खरीदार इस प्रकार के चावल का कीमत 16 से 23 रुपये प्रति किलो के भाव से चुकता कर अगले विक्रेता की ओर बढ जाता है। इसमें अधिकांशत: जनवितरण प्रणाली के दुकान से मिला अरवा चावल ही होता है।


No comments:

Post a Comment