Tuesday, May 26, 2020

सरैठा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि धीर सिंह सहित पांच पर मुकदमा दर्ज

रुदौली, अयोध्या।
बीते 17 तारीख दिन रविवार को पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सरैठा में प्रधान प्रतिनिधि धीर सिंह, संजय सिंह, दिनेश सिंह, कुंदन सिंह, रिंपू सिंह ने दुकानदार अंकित सिंह के साथ मारपीट की उसकी गुमटी तोड़ दी। 
👉 तथा उसे जान से मारने की धमकी भी दी पीड़ित अंकित सिंह ने पटरंगा थाने में तहरीर दी जिस पर पटरंगा पुलिस ने IPC की धारा 147, 323, 504, 506, 427 दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
👉 दरअसल मामला क्या था प्रधान प्रतिनिधि धीर सिंह के यहां कोटे की दुकान है जिसको गांव की ही माधुरी लोधी ने किराए पर ले रखी है वहीं पर लगभग दर्जनों लोगों उसके साथ शराब चल रही थी। गांव के ही निवासी आनंद वीर सिंह राशन लेने गए उनको भी उसी पार्टी में शामिल कर लिया गया तथा उसी पार्टी में राजू कोरी भी बैठे हुए थे दोनों में किसी भी बात को लेकर कहासुनी हुई उसके बाद आनंद वीर सिंह अपना राशन लेकर वापस घर चले आए।
👉 उसके बाद जैसे ही वह गाँव में प्रचून की दुकान की ओर गए उधर से राजू कोरी निकल रहे थे राजू कोरी ने उनसे पूछा अभी वहां उंगली किसको दिखा रहे थे बे इसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हो गई राजू कोरी ने तत्काल प्रधान प्रतिनिधि को फोन कर जानकारी दी वैसे ही लगभग 4 दर्जन लोग लाठी-डंडे व ईटा कत्तल से लैस होकर आए आनंद वीर को खोजने लगे। दुकानदार से पूछा इधर आनंद वीर तो नहीं गए हैं उसने कहा मुझे नहीं मालूम इसी बात को लेकर दबंगों ने सारा गुस्सा दुकानदार पर उतार दिया। दबंगो ने गाँव भर में ढूढ़ा नही मिले। वह सब सीधे आनंद वीर सिंह के घर पर जा पहुंचे व तोड़फोड़ शुरु कर दी व भद्दी भद्दी गालियां दी। मौके पर पुलिस जब तक पहुंची तब तक सारे लोग घटना स्थल से नौ दो ग्यारह हो चुके थे पुलिस ने पहुंचकर ईंट कत्तल व टूटी हुई गाड़ी का वीडियो बनाया व आनंदवीर तथा राजू कोरी को लेकर थाने चली गई।
👉 घटना के बाद दबंगों ने राजू कोरी की तरफ से गांव के ही निवासी आनंद वीर सिंह, नितेश सिंह व करणवीर सिंह के ऊपर मारपीट व हरिजन एक्ट लगाने की तहरीर दी इसी के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ। जबकि घटनास्थल पर जब की यह घटना है नितेश सिंह क्षेत्र में खबर कवरेज कर वापस लौटकर शिव नगर चौराहे पर थे। तथा करणवीर सिंह सरकारी देसी शराब सेल्समैन है वह अपनी दुकान पर थे। ज्ञात हो राजू कोरी अब तक प्रधान प्रतिनिधि धीर सिंह के इशारे पर कई लोगों पर हरिजन एक्ट का फायदा लेते हुए मुकदमा दर्ज करा चुका हैं। यहां तक तत्कालीन हाईवे चौकी प्रभारी रहे भीमसेन यादव के ऊपर भी कोर्ट के माध्यम से मामला दर्ज कराया था इसका यह पेशा बन चुका है।
👉 फिलहाल मामले में क्षेत्राधिकारी रुदौली निपुण अग्रवाल ने पटरंगा पुलिस के साथ मौके पर जाकर गहनता से जांच की है।


No comments:

Post a Comment