दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-हाथी खाने के मोहल्ला को तुरंत संजय नगर के चौराहे पर देश के प्रथम करुणा वायरस सफाई कर्मचारी का समाज सेवी एवं व्यापारी नेता श्रीनिश मीका ने सम्मान समारोह आयोजित किया सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता रहे उन्होंने कहा कि देश के सफाई कर्मचारी हमारे पहले कोरोना वायरस हैं।कोरोना महामारी को हराने के लिए पहली महत्वपूर्ण भूमिका हमारी गलियों और सड़कों और नालों को साफ करके हमें स्वच्छ वातावरण देते हैं मैं इनको सैल्यूट करता हूं इनका सम्मान करता हूं इसके बाद सभी महिला पुरुष वारियर्स का सम्मान फूल माला पहनाकर एवं उपहार भेंट कर कर करता हूं इनका सम्मान किया गया है उसमें राकेश कुमार,रमेश,राजेश,राहुल,सरोज,अनीता,मालती,अंजली,रंजीत,अनिल,श्याम,बाबू,आकाश,सुरेश,विमला,आदित्य उपस्थित रहे।विशाल सैनी,सलीम खान,रेहान खान,इकबाल अली,अब्बास अंसारी आदि रहे इस बात की जानकारी मीडिया प्रभारी अयान खान ने दी।
No comments:
Post a Comment