आज दिनांक 30 मई 2020 को सपा नेता एवं देवा सभासद शाफ़े ज़ुबेरी ने समाजवादी साथियों के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों एवं राहगीरों के लिए लखनऊ- फैज़ाबाद नेशनल हाईवे, निकट गोल्डन ब्लॉसम, सफेदाबाद, बाराबंकी पर फल, बिस्कुट, दालमोठ, पानी, कोल्ड ड्रिंक आदि तमाम खाद पदार्थों को सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा के नेतृत्व में बांटा गया !
इस दौरान सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की दयनीय दशा पर सरकार सिर्फ घड़ियाली आंसू बहा रही है। लाचार मजदूरों की सरकार द्वारा लगातार अनदेखी की जा रही है। रेल पटरियों से लेकर राजमार्ग, खेत से लेकर खलिहान तक लहूलुहान हो रहे हैं।
आगे यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने कहा कि प्रदेश में लोगों के सामने रोजगार और रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया। सरकार की उदासीनता और अदूरदर्शिता से प्रदेशवासियों के सामने बहुत बड़ी समस्या पैदा हो रही है। पूरे प्रदेश को ठप कर सरकार ने करोना संक्रमण को रोकने के लिए जो ढोल पीटा था वह असफल हो गया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष, यूथ ब्रिगेड अनीस राजा ने कहा कि प्रदेश और बाराबंकी के समाजवादी नौजवान इस महामारी के दौरान जिस तरह से योद्धाओं की तरफ़ आगे आकर जनसेवा में लगे हैं को क़ाबिले तारीफ़ है !
इस मौके पर मुख्य रूप से निवर्तमान प्रदेश सचिव, यूथ ब्रिगेड एवं वरिष्ठ छात्रनेता दानिश सिद्दीकी, जिला मीडिया प्रभारी, सपा आशीष सिंह आर्यन, जिला पंचायत सदस्य नसीम गुड्डू, सुनील सोनी, रिजवान रिजजु सभासद, उबैदुल्ला सभासद, सलमान वारसी सभासद, मोहम्मद मोनिस, तालिब वारसी , शानू, सलीम उस्ताद, आदिल खान, रोहित कश्यप, एडवोकेट सुहैल अहमद राईन आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे !
No comments:
Post a Comment