दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- संस्था समर्पण एक प्रयास के सदस्यों ने कोरोना योद्धा पुलिस कर्मियों के लिए सीओ सिटी विद्या भूषण शर्मा की मौजूदगी में अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को 400 फेस कवर तथा 400 हैंड ग्लव्स कोरोना वायरस से बचाव के लिए भेंट किये। जिसमे 200 फेस कबर समर्पण एक प्रयास की वरिष्ठ सदस्य अलका जैन की तरफ से तथा 200 फेस कबर और 400 हैंड ग्लव्स सीनियर सिटीजन क्लब रामपुर की तरफ से कोरोना योद्धाओं के लिये दिए गए साथ ही सीनियर सिटीजन क्लब की महिलाओं ने अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कहा कि रामपुर में समाज सेवी संस्थाएं बहुत ही अच्छा कार्य कर रही हैं जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। संस्था के अध्यक्ष सुमित अग्रवाल ने बताया कि हमारी संस्था समर्पण एक प्रयास लॉक डाउन के पहले ही दिन से जरूरतमंद लोगो की सेवा में लगी हुई है संस्था के सदस्य तन मन धन से हर जरूरतमंद की जरूरत को पूरा कर रहे हैं तथा समय-समय पर कोरोना योद्धाओं का उत्साह वर्धन भी करते रहते हैं। सुमित अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा लॉक डाउन के शुरू के दिनों में पका हुआ भोजन जरूरतमंदों के घर पहुँचाया जा रहा था। अधिक गर्मी पड़ने के कारण पका हुआ भोजन खराब होने की सम्भवनाये बढ़ जाती हैं तब से संस्था द्वारा कच्चा राशन जरूरतमंदों के घरों पर पहुंचाया जा रहा है मैं संस्था के सभी सदस्यों एवं दानदाताओं का हृदय से शुक्रिया तथा आभार व्यक्त करता हूं । इस अवसर पर सीनियर सिटीजन क्लब की फाउंडर मेम्बर अलका जैन, रानी गुप्ता ,सोनिया गुप्ता,मांडवी गुप्ता, चंदन रस्तोगी, मनोज गोयल ,संजय अग्रवाल, गौरव जैन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment