Saturday, May 2, 2020

संकट के समय समाधान बनकर गरीब छात्रों के लिए वरदान साबित हुए राकेश पांडेय

मोतिहारी।कुमार तेजस्वी.वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ रहे एवम आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे चम्पारण के गरीब छात्रों के लिए संकट मोचक बना ब्रावो फाउंडेशन।

    ब्रावो फार्मा के चेयरमैन एवम ब्रावो फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक राकेश पांडेय ने पिछले दिनों लंदन से सोसल मीडिया के माध्यम से चम्पारण के विभिन्न क्षेत्रों से आकर मोतिहारी शहर में लॉज या मकानों में रेंट से रहने वाले गरीब छात्रों को जो लॉक डाउन में फस गए थे और उनको रेंट देने में परेशानी हो रही थीं उनको मदद करने का वादा किया था जिसे शनिवार को पूरा कर दिया।

   श्री पांडेय ने बताया कि शनिवार को दो सौ छात्रों के मकान या लॉज मालिको के खाते में पैसे डाल दिया गया है जिसे छात्रों ने लिंक के द्वारा अवगत कराया था।श्री पांडेय ने उन तमाम लॉज एवम मकान मालिकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस विपदा की घड़ी में छात्र हित में रूम रेंट माफ कर दिया है।

   श्री पांडेय के इस प्रकार के मदद से गरीब छात्रों में हर्ष का माहौल है एवम सभी छात्र श्री पांडेय के प्रति आभार प्रकट करते हुए कह रहे हैं कि इस विपदा के समय आप मशीहा से कम नहीं है।

   श्री पांडेय ने आगे कहा कि मैं एक चम्पारणवासी  होने के नाते अपने मिट्टी का कर्ज अदा कर रहा हूँ जो मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि मै अपनो का दुख दर्द बाटने में थोड़ा अपने तरफ से सहयोग कर पा रहा हूँ।

 

No comments:

Post a Comment