*जिला संवाददाता विनय सिंह*
कोठी थाना क्षेत्र के होलिया बाग गांव के बाहर एक शहतूत के पेड़ में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में लटकता हुआ मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना कोठी पुलिस को दी मौके पर पहुंची कोठी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सरोज आयु करीब 32 वर्ष पुत्र गरीबे निवासी घरकुया थाना हैदर गढ़ का रहने वाला है परिजनों के मुताबिक बताया जाता है कि कई दिनों से होलिया बाग में एक झाड़-फूंक करने वाले बाबा के कुटिया पर रह रहा था। वहीं परिजनों ने बताया कि किसी के द्वारा सूचना मिली की सरोज का शव फंदे से लटकता मिला है मृतक के भाई मनोज कुमार ने बताया की उसके भाई सरोज की शादी होने के बाद पत्नी से मुकदमा चल रहा था जिसके चलते उसका भाई काफी परेशान रहता था उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी कुछ माह पूर्व होलिया बाग निवासी बाबा सहज राम के पास हम लोग लेकर आए थे उसके बाद से सरोज की तबीयत ठीक थी उसके बाद से सरोज बाबा की कुटिया पर ही रहता था फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर ध्यान देते हुए जांच पड़ताल जोरों शोरों से कर रही है आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है
No comments:
Post a Comment