Tuesday, May 26, 2020

संदिग्ध परिस्थितियों में गर्भवती महिला ने लगाई आग,गंभीर रूप से झुलसी


 मौदहा हमीरपुर।बिंवार थाना क्षेत्र के एक गांव की गर्भवती महिला ने पति की बातों से क्षुब्ध होकर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।गंभीर रूप से जली महिला को परिजनो द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां पर डाक्टरों द्वारा जली हुई महिला का इलाज किया जा रहा है।मिली जानकारी के अनुसार बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम टीहर निवासी शिवकुमार की पत्नी पूजा (22) ने अपने पति की बातों से नाराज होकर आग लगा ली।लगभग 50℅ जली महिला को पति और परिजनो द्वारा कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया।वहीं गंभीर रूप से जली महिला के पति शिवकुमार ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है।अक्सर ही उल्टी सीधी हरकतें करती रहती है।वहीं शिवकुमार ने बताया कि उसका विवाह दो वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश के हरपालपुर के निकट काशीपुरा मे हुआ था।और इस दौरान उसकी पत्नी छः माह की गर्भवती है।वही शिवकुमार ने बताया कि वह गुजरात के अहमदाबाद शहर में रहकर मजदूरी करता है और बीते 29मार्च को ही गांव आया था।बताया कि मै खाना खाकर मनरेगा के अन्तर्गत हो रहे काम में मिटटी खोदने गया था।तभी मुझे सूचना मिली कि पत्नी ने आग लगा ली है।पत्नी द्वारा आग लगाने के पीछे क्या कारण है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।वहीं डाक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर देखकर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।


No comments:

Post a Comment