दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- लॉकडाउन के समय मे रामपुर के दोनों ही ब्लड बैंक्स में ब्लड की कमी होने के कारण रोगियों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था जिसकी जानकारी होते ही समिति ने जिला प्रशासन व जिला अस्पताल से अनुमति लेकर सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए सो सोमवार को शिविर लगाया।समिति के अध्यक्ष प्रतीक शर्मा व सचिव विभोर अग्रवाल ने रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया व सभी को सैनिटाइजर बाटे।जिला अस्पताल के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ शमीम अहमद ने बताया कि लोकडौन होने के कारण ब्लड बैंक में केवल 49 यूनिट ब्लड रह गया था जिसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष को मिलते ही रक्त दान शिविर का आयोजन हुआ और समिति ओर से 29 यूनिट ब्लड रक्त दाताओं ने ब्लड बैंक को दिया साथ ही उन्होंने शिविर में आये सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया जिन्होंने लोकडाउन जैसे मुश्किल समय मे आकर मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण पेश किया इस मौके पर समिति के नगर अध्यक्ष ऋषभ सिंघल, मीडिया प्रभारी यश निरंकारी,गौरव कुमार ,अरविंद राजपूत ,सिद्धार्थ शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अर्पित सिंघल मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment