Saturday, May 2, 2020

समस्त अधिकारीगण जिला स्तर पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोडिंग को अभियान के रूप में व्यापक स्तर पर बढ़ाएं जिलाधिकारी उन्नाव

दैनिक अयोध्या टाइम्स,(जिला संवाददाता) आदर्श निगम, उन्नाव |जिलाधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार ने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु लांच किया गया है, जिसे व्यापक स्तर पर डाउनलोड कर प्रयोग कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा जनसामान्य को इस ऐप को डाउनलोड किए जाने के लिए प्रेरित करें तथा इस संबंध में प्रभावी प्रगति लाया जाना सुनिश्चित करें। 
 जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि इस कार्य के लिए समुचित प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही गेैर सरकारी संस्थाओं शैक्षिक तथा स्वयंसेवी संस्थाओं आदि का सहयोग लिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुये कहा है कि सरकारी कोटेदार भी राशन कार्ड धारकों को जो राशन लेने आयें, एवं मण्डियों आदि जगहों पर जहां पर किसान/श्रमिक आयें  उन्हें भी ऐप की उपयोगिता बताते हुये ऐप डाउनलोड करायें ताकि आमजन इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद प्रयोग करके कोविड-19 से संबंधित आवश्यक जानकारी प्राप्त कर कोरोना वायरस महामारी से अपना बचाव कर सकें। इसी के साथ उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को, जो आवश्यक सेवाओं से संबंधित योगदान कर रहे हैं, आरोग्य सेतु एप शत-प्रतिशत रूप से डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति कर रहे हैं, खुद को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए निश्चित रूप से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि यह एप आसपास वातावरण में कोरोना के संक्रमण के संबंध में सटीक जानकारी उपलब्ध कराता है, जिससे आरोग्य सेतु ऐप प्रयोग करने वाला व्यक्ति सचेत होकर आश्यक सुरक्षात्मक उपाय कर अपने कर्तव्यों को अंजाम दे सकता है।


No comments:

Post a Comment