Saturday, May 16, 2020

समर्थन मूल्य पर जिले में अभी तक 1 लाख 58 हजार मीट्रिक टन से अधिक गेहूं खरीदी

शिवपुरी, 16 मई 2020/ जिले में इस वर्ष रबी उपार्जन में अभी तक 22 हजार 252 किसानों से 15 लाख 82 हजार 364 क्विंटल गेंहूँ की खरीदी 70 उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर की गई है। जिले में कुल उपार्जित गेहूं में से 14 लाख 34 हजार 961 क्विंटल गेहूं का भंडारण केन्द्रों तक परिवहन भी किया जा चुका है।
कार्यालय जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.शिवपुरी से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में अभी तक किसानों को उनकी उपज के बदले में 133 करोड रुपये से अधिक का भुगतान किया गया है। जिलेे में गत दिवस 6 हजार 484 क्विंटल गेंहूँ का उपार्जन किया गया। किसानों को खरीदी के लिए केन्द्र पर आने के लिए एसएमएस भेज जा रहे है। निर्धारित दिन के लिए जिन किसानों को एसएमएस जाते हैं वह केंद्र पर आकर अपना गेहूं विक्रय कर सकते हैं। अभी कोरोना वायरस महामारी से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केन्द्रों पर व्यवस्था की गई है। खरीदी केंद्रों पर मास्क एवं  सैनिटाइजर का उपयोग किया जा रहा है। एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदी की जा रही है।


No comments:

Post a Comment