Wednesday, May 20, 2020

समाजवादियों ने कोरोना के महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं के रूप मैं किया काम




समाजवादियों ने कोरोना महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं के रूप में काम कर रहे जिला चिकित्सालय, बाराबंकी के ब्लड बैंक में डॉक्टर एस के शुक्ला इंचार्ज जिला ब्लड बैंक, एस.के. वर्मा, शोभनाथ, विवेकानंद त्रिपाठी, विनोद कुमार, सनी वर्मा, कफील अहमद, दीपक वर्मा, मोहम्मद वसी, शैलेश, पंकज वर्मा, हरजीत कौर, मुन्नी सहित सभी स्टाफ़ और कर्मचारियों को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश सचिव दानिश सिद्दीकी तथा पूर्व प्रदेश सचिव, समाजवादी पार्टी हुमायूं नईम खान ने पूर्व जिला सचिव, यूथ ब्रिगेड, बाराबंकी राशिद अंसारी द्वारा निर्मित अंग वस्त्रों को भेंट कर सम्मानित किया! 

इस अवसर पर छात्रनेता दानिश सिद्दीक़ी ने कहा कि जिस प्रकार से  स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोग इस महामारी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं  वह काबिले तारीफ़ है, आप सभी लोग जनता में जागरूकता पैदा करें, की वो घर से कम से कम निकलें, आवश्यक काम पर अगर निकलना भी हो तो मास्क के बिना न निकलें, बराबर साबुन से हाथ धोएं आख़िर में उन्होंने कहा आप लोग जनता से सोशल डिस्टैंसिंग बनाने पर भी ज़ोर दें, कोरोना को मात देने का यही मुख्य उपचार है ! इस मौके पर मयंक गोस्वामी, इमरान सामानी, इरशाद कामिल अंसारी, शादाब अंसारी, डॉ उमेश चन्द्र, सुहैल अहमद राईन, अशफ़ाक़ अली, शारिक़ अहमद, अल्तमश उस्मानी आदि मौजूद रहे.!


 

 



 

No comments:

Post a Comment