पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल समाजसेवी विवेक पांडेय ने सराहनीय पहल की है उन्होंने अपने जन्मदिन पर अपने मित्रों से गिफ्ट नही लिया । उन्होंने अपने मित्रों से गिफ्ट की जगह पीएम केयर्स फंड में रुपया दान करवाया। उन्होंने कहा कि गिफ्ट का कोई उपयोग नही होगा लेकिन गिफ्ट की जगह जो पैसा पीएम केयर्स फंड में जायेगा वो कोरोना के संकट में देश के काम आएगा । उन्होंने कहा कि सभी लोगों को चाहिए कि अपने जन्मदिन पर मित्रों से गिफ्ट ना लेकर गिफ्ट के पैसे पीएम केयर्स फंड में डोनेट करवाये ।समाजसेवी विवेक पांडेय की अपील पर राहुल यादव , उज्ज्वल कुमार , परिणिता पांडेय , , आकांक्षा , लवली , स्वाती ,अभ्या , अंकित यादव , शशांक दीक्षित , आसिफ सिद्दकी ,वेदांत त्रिपाठी , मनीष , प्रदीप ,बिजेंद्र , सुशील , सौरभ शुक्ला , जयकुमार , अशोक पाण्डेय , अजय दीक्षित , हिमांशु जैन , प्रियांशु शाक्य ,शिवम सिंह , कृष्णा (गोलू )समेत अन्य लोगों ने सामर्थ्य अनुसार गिफ्ट की जगह पीएम केयर्स फंड में दान किया । साथ साथ उनके मित्रों ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी कुछ सहपाठियों ने बुके भी दिए विवेक पाण्डेय ने सभी को धन्यवाद बोला ।
No comments:
Post a Comment