समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने अपनी टीम के साथ पत्रकारों को किया सम्मानित।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में पहुचे हाजी जुबेर अहमद अली का समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने किया जोरदार स्वागत
पत्रकार:-प्रशान्त यादव करहल नगर के मोहल्ला खेड़ा निवासी समाजसेवी मिर्जा अकील बेग व उनकी टीम ने के द्वारा जरुरत मंदो को जीविका चलाने के लिए राहत सामग्री वितरित की गई जिसमे सिमइयाँ , किशमिश ,आटा, चावल,काजू ,बदाम, आलू, तेल जरूरतमन्द लोगों को वितरित किया गया । इस दौरान समाजसेवी मिर्जा अकील बेग व उनकी पूरी टीम ने मुख्य अतिथि हाजी जुबेर अहमद का स्वागत किया व प्रण लिया उनके होतो हुए कोई भी परिवार भूखा नही रहेगा। साथ ही साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया।उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग के पालन का लाभ भी बताया। समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने लगभग 570 जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरण की। समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में सहयोग करने को कहा। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें । घरों में रहे,सुरक्षित रहें।इस दौरान:- इस्लाम खान पूर्व सभासद, भारत टेलर, अब्दुल कलाम पर्व सभासद, जमील मेम्बर साहब, साकिर शेख, नासिर, कवि ताहिर चांद, आसिफ खान, मिर्जा चाद, अफराज अली, ताहिर मु काजी, शमशुद्दीन मु मनिहारान,
कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में पहुचे हाजी जुबेर अहमद अली का समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने किया जोरदार स्वागत
पत्रकार:-प्रशान्त यादव करहल नगर के मोहल्ला खेड़ा निवासी समाजसेवी मिर्जा अकील बेग व उनकी टीम ने के द्वारा जरुरत मंदो को जीविका चलाने के लिए राहत सामग्री वितरित की गई जिसमे सिमइयाँ , किशमिश ,आटा, चावल,काजू ,बदाम, आलू, तेल जरूरतमन्द लोगों को वितरित किया गया । इस दौरान समाजसेवी मिर्जा अकील बेग व उनकी पूरी टीम ने मुख्य अतिथि हाजी जुबेर अहमद का स्वागत किया व प्रण लिया उनके होतो हुए कोई भी परिवार भूखा नही रहेगा। साथ ही साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया।उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग के पालन का लाभ भी बताया। समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने लगभग 570 जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरण की। समाजसेवी मिर्जा अकील बेग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में सहयोग करने को कहा। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें । घरों में रहे,सुरक्षित रहें।इस दौरान:- इस्लाम खान पूर्व सभासद, भारत टेलर, अब्दुल कलाम पर्व सभासद, जमील मेम्बर साहब, साकिर शेख, नासिर, कवि ताहिर चांद, आसिफ खान, मिर्जा चाद, अफराज अली, ताहिर मु काजी, शमशुद्दीन मु मनिहारान,
No comments:
Post a Comment