Monday, May 25, 2020

सहरसा में मिला आठ नए कोरोना पोजेटिव मरीज।

 सहरसा (संवाददाता) । जिले में 8 नए कोरोना पोजेटीव मरीज की जिलापदधिकारी कौशल कुमार ने पुष्टि की है।वहीं अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर बढ़कर 21 हो गयी है।सहरसा के जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा कि कल देर रात 8 नए कोरोना पोजेटीव केस मिले है जिले में एक्टिव केस की संख्या 21 हो गयी है।आपको बता दें कि पंजाब से दो,हरियाणा से तीन,दिल्ली से एक, महाराष्ट्र से आए हुए श्रमिकों में कोरोना पोजेटिव की पुष्टि हुई है।सभी लोग सहरसा जिले के विभिन्न जगहों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
लॉक डाऊन के बाद से अबतक जिले में कोरोना पोजेटिव के टोटल 30 केस मिले थे जिसका इलाज किया जा रहा था जिसमें से 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन लोगों को कल ही रिलीज किया गया है।जिसके बाद अब जिले में टोटल कोरोना मरीजों की संख्या 21 है जिसका इलाज चल रहा है।अभी तक जिले से 1223 लोगों का सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था जिसमे से 1101 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है,शेष का रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।


No comments:

Post a Comment