Sunday, May 3, 2020

सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा  और शिखा दुबे जिला महिला मोर्चा प्रभारी ने फैक्ट्री एरिया उरई में 50 पैकेट  राशन के और 50 माक्स और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया




रविकांत गौतम दैनिक अयोध्या टाइम्स ब्यूरो जालौन

उरई (जालौन) बेसिक महामारी को रोकने के लिए जब से लोग दान की घोषणा प्रधानमंत्री द्वारा की गई है तब से बहुत से गरीबों आशा परिवारों के लिए भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा  और महिला मोर्चा के जिला प्रभारी शिखा  दुबे  मसीहा बनकर सामने आए हैं दिहाड़ी मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले जरूरतमंद लोगों को उरई विधायक गौरी शंकर वर्मा  और शिखा दुबे जिला प्रभारी महिला मोर्चा के  द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए राहत पैकेट बांटे गये,जिससे  वह अपने परिवार का भी भरण पोषण करने के लिए परेशान है। इसी दौरान फैक्ट्री एरिया में  विधायक और शिखा दुबे महिला मोर्चा की जिला प्रभारी के सहयोग से 50पैकेट राशन के वितरण किए गए और 50 मार्क्स और सैनिटाइजर उपलब्ध कराया इसके बाद लहरिया पुरवा में भी  परिवारों को आटा, दाल, सब्जी, मसाले, इत्यादि दिए गये। इस दौरान इसी दौरान  शिखा दुबे ने आश्वासन दिया कि अपने अपने हाथ साबुन से साफ करें  और सैनिटाइजर का प्रयोग करें जिससे करो ना जैसी बीमारी से बचा जा सके और सभी से यह कहना है कि घर पर रहें सुरक्षित रहें ठीक रहे है और आसपास के पड़ोस को भी सुरक्षित रखेंगे इस मौके पर शिखा दुबे नगर अध्यक्ष डॉ गिरीश चतुर्वेदी अंजू अग्रवाल जिला मंत्री जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा नगर महामंत्री दीपमाला गुप्ता जी गरमा पाठक जी नगर मंत्री मौजूद रहे हैं


 

 




No comments:

Post a Comment