Monday, May 25, 2020

सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत,विरोध में रोड जाम

खगड़िया ( संवाददाता )।मड़ैया ओपी के बिठला गांव में आज दर्दनाक हादसा हुआ है।जंहा एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने एक बच्चे को रौंद दिया।जिससे इलाज के दौरान जख्मी बंच्चे ने दम तोड़ दिया है। हादसा तब हुआ जब 12 साल का अंकुश कुमार सड़क पार करके अपने घर जा रहा था।इनसब के बीच विरोध में परिजन और ग्रामीणों ने बिठला गांव के पास अगुवानी-महेशखूंट सड़क मार्ग को जाम कर दिया है।और जमकर हंगामा कर रहा है।हालांकि मड़ैया थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझा-बुझा रहे हैं।लेकिन परिजन वाहन चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment