पिनाहट । पिढौरा की ग्राम पंचायत रजौरा के गाँव गंजन पुरा में इन्द्रबीर के यंहा लगे स्पेलर पर तीन मई को रामब्रेश पुत्र रामभरोसी निवासी गाँव रीठई सरसों पिराने के लिए गया था । सरसों पेरने के दौरान रामब्रेश का हाथ स्पेलर में चला गया था। जिससे उसका हाथ बुरी तरह कुचल गया था ।15 मई शुक्रवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गयी थी ।सोमवार को फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर ने मृतक के घर शोक संवेदना व्यक्त की । इस मौके पर भाजपा नेता संतोष कटारा, कप्तान सिंह वर्मा जिलाध्यक्ष ओबीसी मोर्चा,विजय सिंह वर्मा प्रधान आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment