Sunday, May 3, 2020

सामुदायिक रसोई में सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश




बल्दीराय, सुल्तानपुर-लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए तहसील बल्दीराय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सरैयामाफी ,धनपतगंज में चलाए जा रहे सामुदायिक रसोई का शनिवार को उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह ने निरीक्षण किया। सामुदायिक रसोई सरैया माफी से केवतली,बडनपुर , बारासिन ,विसावा ,रामनगर, ढबिया,समरथपुर ,सरैयामाफी व ब्राहिमपुर ग्राम पंचायतों के लिए इस समय प्रतिदिन 158 लोगों का भोजन बन रहा है । उप जिलाधिकारी ने बीडीओ धनपतगंज संदीप सिंह व खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार के प्रयास की प्रशंसा की । उन्होंने शारीरिक दूरी का पालन के साथ रसोई में सफाई की व्यवस्था ठीक से कराने का निर्देश दिया। कहा कि यह ध्यान रहे कि पात्र व्यक्ति ही भोजन करें।  भोजन करने वालों की सूची बनाने का भी निर्देश दिया।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रतीक सिंह ,लेखपाल रामयज्ञ यादव ,प्रधानाध्यापक प्रमोद सक्सेना, रसोईया पुष्पा देवी व बगवतदेई मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment