Sunday, May 24, 2020

सादगी से मनाए ईद उल फितर 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- मुफ्ती मुहम्मद अज़ीम अजहरी ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लाक डाउन है,शासन प्रशासन बीमारी को रोकने के लिए लाकडाउन लगा चुका है, तमाम मुसलमान घरों पर रह कर इबादत कर रहे हैं और चुनिंदा नमाज़ी ही मस्जिदों में नमाज़ अदा कर रहे हैं,लिहाज़ा लॉकडाउन में हुकूमत की तरफ़ से जितने लोगों को इजाज़त हैं वोह ईद की नमाज़ जमाअत से मसाजिद में अदा करें, बाकी हज़रात के ज़िम्मा से ईद की नमाज़ साकित होगी, वोह अपने घरों में चार रकअत नमाजे चाश्त पढ़ें,जुमआ का बद्ल शरीयत में ज़ोहर मौजूद हैं लेकिन ईद का कोई बद्ल नहीं हैं, लिहाज़ा घरों में चार रकात नमाजे चाश्त पढ़ने का एहतेमाम करें सोशियल डिसटेंसिंग का पालन करे और गले मिल कर मुबारक बाद देने से बचें गरीबों की मदद करें और दान दें सद्का-ए-फित्र हर मालिके निसाब मर्द व औरत पर ईद के दिन तुलूअ-ए-सुबह सादिक से ही वाजिब हो जाता हैं, वोह अपनी अपनी ना-बालिग़ व ज़ेरे-किफ़ालत बालिग़ औलाद की तरफ़ से सद्का-ए-फित्र दें,2 किलो 47 ग्राम गेहूँ या इसकी कीमत अदा करें।

 

No comments:

Post a Comment