लालगंज (संवाददाता) । लालगंज रेफरल अस्पताल में शनिवार को एक नवजात शिशु की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।औऱ रेफरल प्राभारी डॉ शशिभूषण प्रसाद पर आरोप लगाया कि प्रसव के पूर्व और प्रसव बाद भी रुपये लिया गया है इसके वावजूद नवजात का सही से ख्याल नहीं रखा गया।इस कारण प्रसव के बाद 24 घंटे के अंदर ही उसकी मौत हो गयी।
पीड़ित थाना क्षेत्र के भगवानपुर पकड़ी निवासी लाला कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर रेफरल अस्पताल लेकर पहुँचे।यहां रात में बच्चे का जन्म हुआ।लेकिन इससे पहले एएनएम तो बाद में आशा कार्यकर्ता प्राभारी के मिलीभगत से खुशी और बकसीस के नाम पर मोटी रकम की मांग की।काफी समझने पर 400 रुपये लेने के बाद शांत हुई.सुबह होते ही बच्चे की मौत हो गयी।
--परिजनों का आरोप है कि जन्म के बाद बच्चे की स्थिति बिगरने पर बेहतर इलाज करने की मांग की गई।इसके बावजूद अस्पताल में कार्यरत कोई भी कर्मी उनकी एक न सुना।इस कारण शिशु की मौत हो गयी।हंगामा कर रहे लोगों को काफी समझने- बुझाने के बाद शांत कराया गया।इसके बाद वे सभी घर चले गए।हालाकि की इस पूरे मामले पर रेफरल प्रभारी डॉ शशिभूषण प्रसाद पर जिम्मेदारी ठहराते हुए आरोप लगाया है।
इस संबंध में डॉ शशिभूषण प्रसाद के मोबाइल पर सम्पर्क किया गया तो
अपना मोबाइल किसी दूसरे स्टाफ को पकड़ाए हुए थे।
No comments:
Post a Comment