Monday, May 25, 2020

रफ्तार के कहर से दो युवक बाल बाल बचे


जनपद जालौन एक ओर देश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा और सरकार ने सुरक्षा हेतु लोकडॉवन कर दिया जिससे वाहनों की आबाजाही कम हो सके लेकिन ये किसी को मंजूर नही है और जनपद में आये दिन सड़क हादसे हो रहे है ऐसा ही मामला ग्राम अलाईपुरा का है जहां दो बाइक सवार युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी up92 S 3336 ने जोड़दार टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक दूर जा गिरे और वही से पैदल जा रही महिला गाड़ी के चपेट में आ गयी और उन्हें गम्भीर चोटे आयी है बता दे कि प्रशांत सिंह पुत्र माताप्रसाद व कल्लू पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी अलाईपुरा अपनी बाइक से काम करके घर आ रहे थे तभी तेज रफ्तार गाड़ी चालक बादल सिंह पुत्र राजेन्द्र कुशवाहा बीच गॉव में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाईकिल गाड़ी के नीचे वीच में जा फसी और दोनों युवक हवा में उछलते हुये घूरे पर जा गिरे जिससे दोनो युवकों के चोटे आयी है और वही महिला मुन्नी देवी पत्नी बीरेंद्र कुमार के गम्भीर चोटे आयी है घटना की तुरन्त सूचना 112 को दी मौके पर पहुँचे उप निरीक्षक प्रमोद कुमार यादव व अन्य स्टाफ के साथ आये और गाड़ी ड्राइवर को हिरासत में लेकर दोनों गाड़ियों को साथ ले गए तथा गम्भीर हालत में महिला को प्राईबेट बाहन से अस्पताल भेज दिया गया है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है और अन्य दो घायल युवकों को भी अस्पताल भेज दिया गया है और इलाज जारी है ।।


No comments:

Post a Comment