*प्रदुम दीक्षित,संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*
लखनऊ। मुक्ति फाउंडेशन के कार्यालय में राइट वर्क फाउंडेशन, प्रथम एवं मुक्ति फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में आज उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े स्लम महिबुल्लापुर के स्लम क्षेत्र एवं आसपास के जरूरतमंद लोगों को राशन एवं दैनिक जीवन की वस्तुओं का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष प्रफुल कुमार वर्मा ने बताया कि आज संयुक्त रूप से लगभग 100 परिवारों को राशन किट का वितरण किया गया। सचिव रीता सिंह ने स्लम क्षेत्र की समस्याओं एवं उनके निदान के बारे में चर्चा की। वितरण समारोह में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक के मुख्य प्रबंधक राम प्रताप सिंह एवं वरिष्ठ मैनेजर श्री मनोज कक्कड़ मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में राइट वर्क फाउंडेशन की अध्यक्षा शाहमीना, कार्यक्रम संयोजक शिप्रा एवं संयोजक श्याम बाबू पांडे उपस्थित रहे। प्रथम एनजीओ से राज्य समन्वयक अमर सिंह ने बताया कि प्रथम एनजीओ लखनऊ में अब तक 800 राशन किटस का वितरण कर चुकी है। संस्था की कोर टीम से हरिवंश वर्मा, संजीव अग्रवाल,अनिल कुमार वर्मा,अतुल राय, अमन कक्कड़ तथा महिला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ सलाहकार शक्ति सहाय उपस्थित रहीं। राम राम बैंक पुलिस प्रभारी श्री जफर मेंहदी जी एवं उनकी सहयोगी टीम की उपस्थिति विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। संस्थापिका रचना श्रीवास्तव एवं प्रोग्राम हैड प्रमिला सिंह की उपस्थित में यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment