दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने एक बार फिर शहर से लेकर मिलक तक क औचक भ्रमण करके लॉक डाउन के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की स्थिति का जायजा लिया। डीएम ने दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अनुमति लेने को भी कहा।जिलाधिकारी ने ज्वाला नगर, अजीतपुर, सिविल लाइन, राधा रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकान संचालकों ने अचानक अपनी दुकान का शटर गिराना शुरू कर दिया जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें सटर न गिराने के लिए कहा तथा दुकानदारों को अनुमति के उपरान्त फिजिकल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखते हुए दुकानों के संचालन की सलाह दी। ज्वाला नगर क्षेत्र में मास्क न पहनने वालो पर जुर्माना भी लगाया। इस दौरान जिलाधिकारी मिलक भी पहुंचे, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रत्येक प्रकार की दुकान के खुलने एवं बंद करने के लिए समय निर्धारित किया गया है, दुकानदार इस बात का विशेष ध्यान रखें कि निर्धारित समय से पहले तथा निर्धारित समय के बाद किसी भी दशा में दुकान न खोलें। होम डिलीवरी को प्राथमिकता दें तथा यदि कोई व्यक्ति दुकान पर खरीदारी के लिए आता भी है तो यदि उसने मास्क अथवा रुमाल से पूरी तरह मुंह को ढंक नहीं रखा है तो उसे उसकी जरूरत का सामान न दिया जाए। इसके अलावा दुकान पर यदि फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया तो दुकानदारों के साथ ही वहां भीड़ लगाने वालों पर भी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में शासन की मंशा के अनुरूप फिजिकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विभिन्न प्रकार की आर्थिक गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी जा रही है परंतु इसके लिए भी शर्तें निर्धारित की गई है कि प्रत्येक दशा में फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ ही मास्क का अनिवार्य रूप से प्रत्येक व्यक्ति को प्रयोग करना होगा। उन्होंने अफसरों को।प्रवासी मजदूरों का विशेष ध्यान रखने पर भी जोर दिया।
No comments:
Post a Comment