पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ
लखनऊ प्रदेश के मुखिया भले ही लॉक डाउन के समय गरीब मजदूरों के मसीहा हो और गरीब मजदूरों,श्रामिक को भले ही रुपये व राशन खाद्यान्य निशुल्क वितरण करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।वही देश के प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी सभी से मास्क लगाने व भीड़भाड़ न करने के लिये पूरे देश लॉक डाउन लगा रखा है,इसके साथ लखनऊ जिले के जिलाधिकारी भी जिले के सभी कोटेदारों को सोशल डिस्टेंसिग के माध्यम से एक से डेंढ़ मीटर की दूरी बना कर राशन बांटने के आदेश जारी किए है,और अंत्योदय कार्ड,जॉब कार्ड,मजदूर, श्रामिक को निशुल्क राशन बांटने के कोटेदारों को आदेश दिये है।
जिसके बाद भी यहां लखनऊ जिले के सरफ़राज़ गंज में स्तिथ कोटेदार आरिफ़ हैदर सरकारी राशन की दुकान पर भीड़ इकट्ठा कर सोशल डिस्टेंसिग का उल्लंघन कर रहें इसके साथ ही गरीब मजदूरों को राशन कम देकर गरीबों के हक पर डांका डाल रहे है,और समय से पहले अपनी दुकान बंद करके गरीब व असहाय वृद्ध लोगों को बार दौड़ा रहे है।सरफराज गंज के कई कार्ड धारक एवं अंत्योदय कार्ड धारक,मजदूर, वृद्ध ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार आरिफ़ हैदर प्रति यूनिट पर एक किलो कम देते है एवं अंगूठा न लगने का बहाना बनाकर वापस कर देते है व कुछ कहने पर अभद्रता करके भगा देते है।
No comments:
Post a Comment