Tuesday, May 19, 2020

राम दयाल दूबे का पुरवा सड़क टेंडर प्रक्रिया शुरू






*संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाईम्स न्यूज सुलतानपुर*-कुड़वार विकास खण्ड के भण्डरा परशुरामपुर ग्राम सभा मे भण्डरा से पूरे राम दयाल दूबे का पुरवा सम्पर्क मार्ग की टेंडर प्रक्रिया शुरु हो गई है। जो कि काफी दिनों से लम्बित थी। भण्डरा से पूरे राम दयाल के पुरवा की लम्बाई लगभग 2 कि0मी0 है। गांव वालों को आने -जाने मे काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था।गाँव के लोगों को बहुत प्रयास करना पड़ा।सुलतानपुर जिले का कोई जनप्रतिनिधी नहीं बचा होगा जिससे गाँव वालों ने सड़क बनवाने को लेकर चर्चा ना की हो। सभी हां कर लेते थे लेकिन सड़क लम्बी होने के कारण कोई जनप्रतिनिधी हाथ नहीं लगाता था।कम से कम 70- 80 लाख लागत आने के कारण सब पिछड़ जाते थे।इस सड़क को पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश पाण्डेय जी ने पास करवाया।इसमें गाँव के आनन्द दूबे जी का भी अथक प्रयास रहा।सभी गांव वासियों ने मा0 ओमप्रकाश पाण्डेय जी और आनन्द दूबे जी का धन्यवाद किया।गांव में जर्जर सड़क के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम मे सबसे ज्यादा परेशानी नन्हें-मुन्ने बच्चों को होती है। जो स्कूल में शिक्षकों द्वारा दिए गए होम वर्क को कर घर से स्कूल जाने के लिए तो निकलते हैं, लेकिन रास्ते में जमा पानी और कीचडय़ुक्त सड़क पर गिर जाने के कारण वे यह होमवर्क शिक्षकों को दिखा नहीं पाते हैं। जहां उबड़-खाबड़ सड़कों पर कीचड़ और पानी जमा होने के कारण प्रतिदिन कई छात्र उसमें गिर जाते हैं। इतना ही नहीं गांव के बुढ़े, नौजवान व महिलाएं भी उस रास्ते से गुजरने के पहले कई बार सोचने को मजबूर हैं। ग्रामीणों की माने तो इस उबड़-खाबड़ सड़क पर गिर कर अबतक दर्जनों ग्रामीण घायल हो चुके हैं।लेकिन टेंडर प्रक्रिया शुरु होने से ग्रामीण काफी खुश नजर आ रहे हैं। कि जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा।जिससे आवागमन मे आसानी होगी।


 

 



 



No comments:

Post a Comment