शिवपुरी, 21 मई 2020/ लॉक डाउन की शुरुआत से ही लोगों की मदद के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट ट्रस्ट काम कर रहा है। ट्रस्ट द्वारा अभी तक कई जरूरतमंद परिवारों को राशन और खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट द्वारा पीपीई किट भी उपलब्ध कराई गई हैं।
गुरुवार को ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच पी वर्मा को पीपीई किट भेंट की गईं। ट्रस्ट द्वारा 300 पीपीई किट पुलिस विभाग को दी गई है। ट्रस्ट की ओर से जिलाध्यक्ष श्री राजू बाथम, श्री भानु दुबे, श्री विपुल जैमिनी, श्रीमती रश्मि शर्मा, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्री राजेंद्र शिवहरे और श्री कप्तान यादव यह किट प्रदान की।
No comments:
Post a Comment