Saturday, May 16, 2020

राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फाॅर डेवलपमेंट ट्रस्ट द्वारा दी गई 500 पीपीई किट



शिवपुरी, 16 मई 2020/ लॉक डाउन की शुरुआत से ही लोगों की मदद के लिए राजमाता विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डेवलपमेंट ट्रस्ट काम कर रहा है। शिवपुरी विधायक श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशन में ट्रस्ट द्वारा अभी तक कई जरूरतमंद परिवारों को राशन और खाने के पैकेट उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट द्वारा जिला चिकित्सालय को पीपीई किट भी उपलब्ध कराई गई हैं।
शनिवार को ट्रस्ट से जुड़े सदस्यों द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.एल.शर्मा और सिविल सर्जन डॉ पी.के.खरे को यह किट भेंट की गईं। ट्रस्ट द्वारा 500 पीपीई किट जिला चिकित्सालय को दी गई है। इस दौरान डॉक्टर संजय ऋषिश्वर और डॉ साकेत सक्सेना भी उपस्थित थे। ट्रस्ट की ओर से श्री भानु दुबे, श्री विपुल जैमिनी, श्रीमती रश्मि गुप्ता, श्रीमती गायत्री शर्मा, श्री राजेंद्र शिवहरे और श्री कप्तान यादव ने सीएमएचओ को किट प्रदान की।


 



 

No comments:

Post a Comment