Sunday, May 17, 2020

 राजधानी लखनऊ में 10 दिन पूर्व अपने घर से लापता हुए 18 वर्षीय मन्द बुद्धि किशोर को आज ठाकुरगंज पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिवार की खुशियां लौटा दी 




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में  10 दिन पूर्व लापता हुए किशोर को आज हुसैनाबाद स्थित छोटे इमामबाड़े के पास से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।

जानकारी के अनुसार जरदोजी का काम करने वाले। मोहम्मद असकरी उर्फ चांद अपने परिवार के साथ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मदरसा दस्तगाहे अली इकबाल नगर खंती में रहते हैं। मोहम्मद चांद का 18 वर्षीय पुत्र बिलाल असकरी दिमागी तौर से कमजोर है। बिलाल असकरी इसी महीने की 6 तारीख को अपने घर से छोटे इमाम की तरफ गया था और लापता हो गया था। परिवार के लोगों ने लापता हुए बिलाल की तलाश करने के बाद थाना ठाकुरगंज में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुमशुदगी के इस मुकदमे की जांच ठाकुरगंज थाने के एसएसआई मुसाहिब हुसैन कर रहे थे। गुमशुदगी दर्ज होने के बाद गुमशुदगी के मुकदमे के विवेचक उपनिरीक्षक मुसाहिब हुसैन ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी। आपको बता दें कि रमजान का महीना चल रहा है और उपनिरीक्षक मुसाहिब हुसैन लगातार रोजे रख रहे हैं। शिद्दत की गर्मी में रोज़ा रखने के बावजूद मुसाहिब हुसैन ने बिलाल की तलाश जारी रक्खी । 10 दिन पूर्व लापता हुए बिलाल की तलाश करते हुए उपनिरीक्षक मुसाहिब हुसैन कैसरबाग स्थित बारादरी पहुंचे जहां उन्होंने लापता हुए बिलाल की फोटो सड़क किनारे सोने वाले तमाम मजदूरों को दिखाई तो पता चला कि ये लड़का यहां आकर रात में सड़क के किनारे सोता है। बिलाल का पता लगने के बाद उप निरीक्षक ने राहत की सांस ली और कई दिन तक लगातार बारादरी के आसपास बच्चे को सकुशल बरामद करने के लिए कोशिशें करते रहे। उपनिरीक्षक शनिवार की दोपहर से ही कैसरबाग बारादरी के आसपास बिलाल की तलाश कर रहे थे। आखिरकार लापता होने के 10 दिन के बाद शनिवार की शाम उपनिरीक्षक मुसाहिब हुसैन ने बिलाल को हुसैनाबाद स्थित छोटे इमाम बाड़े के पास से शनिवार की शाम सकुशल बरामद कर लिया। परिवार से दस दिन पहले बिछड़े बिलाल को उपनिरीक्षक मुसाहिब हुसैन ने उसके परिवार से मिला दिया। बिलाल को देखते ही उसकी माँ सलमा बानो ने गले से लगाया और बिलाल की छोटी बहन बनीन फात्मा छोटे भाई सरफ़राज़ की तो खुशी देखने लायक थी। बिलाल को सकुशल बरामद करने वाले उपनिरीक्षक मुसाहिब हुसैन अयान की गुमशुदगी के मुकदमे की भी जांच कर रहे है। आपको बता दे कि मुफ्तीगंज के रहने वाला 11 वर्षीय अयान शुक्रवार की दोपहर से लापता है।


 

 



 

No comments:

Post a Comment