Monday, May 25, 2020

राजद सुप्रीमो के रिहाई के लिए एक लालू भक्त ने 5कि०मी० दंड कर मंदिर पहुचा

भगवानपुर (संवाददाता) । लालू प्रसाद यादव की रिहाई के मांग को लेकर   राजद समर्थक कार्यकर्ताओ ने भगवान पुर बाजार  स्थित शिव  मन्दिर में अपने गाँव से  पुजा  अर्चना करने के लिये 5 किलोमीटर  सड़क पर दंड करते हुए मंदिर पहुचा ओर भगवान शिव को जल  चढ़ाया  । राजद समर्थक केदार प्रसाद यादव के  नेतृत्व में  राजद  कार्यकर्ता ने यह  कर्यक्रम किया था।


No comments:

Post a Comment