Wednesday, May 20, 2020

पुष्प वर्षा और अंग वस्त्र देकर किया सम्मान 




अमेठी विजय कुमार सिंह

एबीवीपी द्वारा मुसाफिरखाना नगर पंचायत मे जिला प्रमुख के.डी.पान्डेय के संरक्षण एवं प्रांत कार्य समित सदस्य राघवेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में जिले के स्वास्थ कर्मियों और पुलिस कर्मियों का सम्मान करते हुए ,उन्हें अंग वस्त्र देकर पुष्प वर्षा की।

परिषद् ने साथ में लंच पैकेट भी वितरित किये।

परिषद के जिला प्रमुख के.डी.पान्डेय ने कहा कि

कोरोना की लडाई में हमें निर्धारित स्वास्थ नियमों के साथ- साथ ,सरकार का पूर्णतः समर्थन करते हुए ,उन स्वास्थ कर्मियों, पुलिस कर्मियों और सफाई कर्मियों का सहयोग और सम्मान भी करना है, जो अपने जीवन की चिन्ता किये बिना हमारे जीवन की सुरक्षा कर रहें हैं।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं  एसएफडी जिला संयोजक राहुल कौशल विद्यार्थी ने कहा की कोरोनावायरस का सम्मान करना एवं उनका उत्साहवर्धन करना अति आवश्यक है जिससे उनका मनोबल निरंतर देश और समाज के प्रति बढ़ता रहे

इस अवसर पर तहसील संयोजक प्रवीण पान्डेय,नगर मंत्री करुणेश साहू,सहनगर मंत्री शैलेन्द्र बहादुर और तहसील संयोजक एस.एफ.डी. विनय तिवारी,रितेश तिवारी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राहुल  विद्यार्थी आदि विशेष भूमिका में उपस्थित रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment