मौदहा हमीरपुर।पुरानी रंजिश के चलते युवक को जान से मारने की नीयत से फायरिंग की।गोली युवक के पेट को बाईं ओर से चीरती निकल गई।घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस द्वारा घायल युवक को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रमना किशनपुर निवासी महेंद्र यादव पुत्र मुन्ना यादव ने लाला लाजपतराय मेडिकल कालेज हैलट से कोतवाली मौदहा भेजी अपनी तहरीर मे बताया कि कल देरशाम वह मौदहा कस्बे से अपने घर जा रहा था।जैसे ही वह अपने गांव रमना किशनपुर पौधशाला के निकट पहुंचा तो वहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे बब्बू कुम्हार पुत्र स्वामीदीन,आशाराम कुम्हार पुत्र बुद्धू तथा एक व्यक्ति ग्राम सिलौली अज्ञात ने पुरानी रंजिश को लेकर अवैध हथियारों से जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।जिससे गोली महेन्द्र के पेट में बाईं ओर चीरती हुई निकल गई।तभी रास्ते मे बाइक सवार को आते देख उक्त सभी लोग भाग गए।सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल को कस्बे के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को गंभीर देखकर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।लेकिन मिली सूचना के अनुसार युवक की हालत अधिक गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल से लाला लाजपतराय मेडिकल कालेज हैलट के लिए रेफर कर दिया गया है।वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजेश चंद्र त्रिपाठी और क्षेत्रिधिकारी मौदहा सौम्या पाण्डेय ने कस्बे के सरकारी अस्पताल पहुंच कर घायल का हालचाल जाना।वही कोतविली प्रभारी राजेश चंद्र त्रिपाठी ने तहरीर के आधार पर धारा 307 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment