पिनाहट थाना बसई अरेला पुलिस द्वारा रविवार को थाना क्षेत्र के गांव सुताहरी मे मुखबिर की सूचना पर छापा मारा जहां से तीन लोगो को पुलिस ने रंगे हो तो पकड लिया।
सुताहरी गांव के बीहड़ मे झाडियों मे जुआ होने की सूचना रविवार को थाना बसई अरेला पुलिस को मिली मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा जहां से पुलिस ने तीन लोग रतीराम,काशीराम,सुरेश निवासीगण सुताहरी पुरा को मौके से जुआ खेलते हुऐ पकड लिया पुलिस ने फड से एक तांस की गड्डी व 570 रुपये नगद बरामद किये।कुछ जुआरी मौके का फायदा उठाकर भागने मे भी सफल रहै।जिनके नाम बंटू,सतीश,कृष्णकांत,जयप्रकाश,नीरज,मुंशीलाल,राजू निवासीगण सुताहरी पुर वही पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्यवाही की है।
No comments:
Post a Comment