बेगूसराय (संवाददाता) । गत 11 मई को रजिस्ट्रार के चालक संजीत कुमार मिश्रा का अपहरण कर हत्या कर दी गई थी जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। संजीत मिश्रा की हत्या उसकी प्रेमिका को एकतरफा प्यार करने वाले उसी का ग्रामीण कन्हैया ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर की थी। आज तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी संजीत कुमार मिश्रा 11 मई की शाम अपने घर से निकला था जिसके बाद वह वापस नहीं आया और 13 मई की शाम मथुरापुर दियारा में संजीत कुमार का शव बरामद किया गया था। इस मामले में मृतक के ग्रामीण कन्हैया कुमार रितेश कुमार और मधुरापुर निवासी नीतीश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। घटना का कारण है कि संजीत कुमार मिश्रा जिस लड़की से प्रेम करता था उसी लड़की से कन्हैया उर्फ बिट्टू भी प्रेम करना चाह रहा था इसी को लेकर कन्हैया ने संजीत मिश्रा के साथ विवाद भी किया था। घटना के दिन संजीत कुमार को कन्हैया बुलाकर ले गया और दियारा में अपने दोस्तों रितेश और नीतीश के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को खेत में छोड़ दिया था। पुलिस घटना में प्रयुक्त बाइक को जप्त कर लिया है जबकि घटना के बाद बदमाशों ने मृतक का मोबाइल पर्स और जिस हसुआ से गला रेता था उसे गंगा नदी में फेंक दिया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
No comments:
Post a Comment