वैशाली (संवाददाता) । जिले के सभी प्रखंडों में कोरेंटाईन सेन्टर पर प्रदेश से आए परवाशीयो को कोरेनटाईन सेंटर में रख कर लि जा रही है जाने कोरेन टाइन सेंटर पर नहीं मिल रहा भोजन, पानी, रहने की सुविधा जिसको लेकर सभी कोरेंटाईन के लोगों ने रोड जाम कर कि नीतीश सरकार एवं प्रखंड विकाश पदाधिकारियों
के विरुद्ध आक्रोश में आकर मुर्दाबाद का नारे लगाए।
वैशाली प्रखंड के मझौली पंचायत में उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बरहटीया मझौली एवं लालगंज के शाहदूल्लाह पुर उत्क्रमित विधालय को कॉरेन्टीन सेंटर बनाया गया है, जहां पिछले चार दिनों से बिहार के बाहर से आये मजदूर को रखा गया है जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है ना खाना की ना नही बिस्तर की और इस भीषण गर्मी में बिजली की व्यवस्था भी उपलब्ध नही है पंखा लाइट भी नही है।
लेकिन जिला से लेकर प्रखंड, पंचायत के पदाधिकारियों से लेकर जन प्रतिनिधियों ने भी सुनने को तैयार नहीं है सभी पला झाड़ने में लगे हैं
No comments:
Post a Comment