Tuesday, May 19, 2020

प्रबंधक डॉ पम्मी पांडे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी






बलरामपुर, में इस वैश्विक महामारी में एक अहम मुद्दा समाज के बच्चों के स्कूल फीस को लेकर था चुंकि सभी जानते हैं की लाकं डाउन के दौरान लगभग शतप्रतिशत जीवकोपार्जन के स्रोतों का संचालन ठप था जिससे आम जनमानस को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है जिसको देखते हुए प्राइवेट स्कूल फीस माफी के लिए कुछ लोगों ने मांग की थी तथा लोगों को जागरूक किया जा रहा था की जब पढ़ाई नहीं तो फीस नहीं जिसमें सर्वे प्रथम डॉक्टर पम्मी पाण्डेय प्रबंधक नेशनल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल हरिहरगंज जनपद बलरामपुर ने अपने स्कूल के बच्चों का 2 महीने के फीस माफ करने की सूचना जिलाधिकारी महोदय एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से दे चुंकि है ये एक साहस एवंं सामाजिक सेवा से भरा हुआ कदम था इसलिए समाजसेवी मोहम्मद इरफान खान पठान एवं रविंद्र गुप्ता कमलापुरी की टीम ने डॉक्टर पम्मी पाण्डेय प्रबंधक नेशनल पब्लिक जूनियर हाई स्कूल हरिहरगंज जनपद बलरामपुर के निवास पर पहुंच कर उनको डायरी कलम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए व बधाई देते हुए उनके इस सामाजिक हित के निर्णय की सराहना की जिसमें प्रबंधक डॉ पम्मी पांडे ने कहा कि अपने विद्यालय के समस्त बच्चों तथा अभिभावकों के साथ हर स्थिति में पूरा विद्यालय परिवार सहयोग के लिए वचनबद्ध है,,समाजसेवी मोहम्मद इरफान खान पठान ने कहा की हमारे इस प्रयास से डॉक्टर पम्मी पाण्डेय को तो प्रोत्साहन मिला ही होगा तथा स्कूल फीस माफी के इस सामाजिक कार्य में अन्य स्कूल प्रबंधकों को प्रेरणा मिलेगी एवं समाजसेवी रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी ने कहा की 28 मार्च को अपने फेसबुक आईडी पर हमने एक पोस्ट डाला था जिसमें प्राइवेट स्कूल के बच्चों के 2 महीने का फीस माफ करने के लिए फेसबुक पर लिखा था इस वैश्विक महामारी में जहां सब कुछ न कुछ प्रयास समाज हित में कर रहे हैं तथा अन्य स्कूल प्रबंधकों को प्रेरित करेगा उक्त समाजसेवी रविन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा समिति बलरामपुर एवं मोहम्मद इरफान खान पठान,आलोकित श्रीवास्तव,रवि कसौधन इकबाल फहीम, मोहम्मद शाहिद आदि लोग उपस्थित रहे।


 

 



 



No comments:

Post a Comment