Thursday, May 28, 2020

प्राणायाम व योगाभ्यास के लिये प्रेरित कर रही हैं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाएँ

जनपद सम्भल में कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत रा से यो की नोडल अधिकारी डॉ रीता के नेतृत्व में सभी महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवक/सेविकाएं  अपने परिवार , मित्रों व पड़ोसियों को आयुष कवच के सुझावानुसार रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु प्रतिदिन योगाभ्यास, प्राणायाम व व्यायाम करने के लिये प्रेरित कर रहे हैं । राजकीय महाविद्यालय सम्भल की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुपम स्वामी प्रतिदिन स्वयं प्राणायाम करके न केवल महाविद्यालय के स्वयंसेवकों को बल्कि अपने दो वर्षीय पुत्र गतिक को भी साथ में बैठाकर प्राणायाम व योगाभ्यास के लिये प्रेरित करती हैं । इसी प्रकार कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनुभा गुप्ता (एम जी एम कॉलेज , सम्भल) , मीनाक्षी सागर (एस एम कॉलेज चन्दौसी), चौधरी ज्ञान सिंह ( मॉडल कॉलेज चन्दौसी ) प्रतिदिन प्रातःकाल ही स्वयं व्यायाम कर स्वयंसेवकों को  स्वस्थ रहने के लिये प्रेरित करते हैं । इसके अतिरिक्त अन्य महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवक /सेविकाएँ स्वास्थ्यवर्धक काढ़ा , अंकुरित अनाज , मौसम के फल सब्जियाँ , संतुलित व पौष्टिक आहार ग्रहण कर रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के प्रति ऑनलाइन जागरुकता प्रसारित कर रहे हैं ।

 

No comments:

Post a Comment