Thursday, May 21, 2020

पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गांधी जी की 30.वी पुण्य तिथि पर जिला कोंग्रेस पार्टी ने श्रधान्जली अर्पित की




मुरादाबाद दैनिक अयोध्या टाइम्स

      मुरादाबाद   ज़िला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी शकील सरवर हाशमी ने पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की 30.वीं पुण्य तिथि पर श्रधांजलि देते हुये कहा के स्व.राजीव गांधी ने जिस तरह देश में विकास कार्य कराए उसको देश की जनता भुला नही सकती उनके द्वारा देश में कंप्यूटर. मोबाईल .ए.टी.एम व अनेको ऐसे ऊर्जा यंत्रो की की स्थापना कराई जिसके कारण करोड़ो लोगो को इससे रोज़गार मिला आज पूरा देश कंप्यूटर.मोबाईल.आदि उपकरणों के कारण विकास की ओर तेज़ी के साथ अग्रसित है । उन्होंने कहा स्व. राजीव गांधी का अनेको बार मुरादाबाद आना हुआ उनका मुरादाबाद से काफी लगाव रहा उन्होंने कहा 20. मई 1991 मे विधान सभा चुनाव की एक जनसभा को कम्पनी बाग मुरादाबाद मे सम्बोधित किया था . उन्होंने कहा दूसरे दिन यानी 21.मई को जैसे ही उनके निधन की खबर आई तो पूरा मुरादाबाद में शोक छा गया आज 30.वी पुण्य तिथि पर हमारी टीम ने  हार्दिक श्रधांजलि अर्पित की

इस दौरान जिला अध्यक्ष डॉ ए पी सिंह ।  शकील सरवर हाशमी  पूर्व प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी मौजूद रहे ज़िला कांग्रेस मुरादाबाद

मुरादाबाद ब्यूरो रिपोर्ट दिव्या कश्यप


 

 



 

No comments:

Post a Comment