अमेठी विजय कुमार सिंह
जनपद में अब 23 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव।
04 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व ठीक व्यक्तियों को दी बधाई।
अमेठी 19 मई 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने बताया कि जनपद अमेठी में पूर्व में कोरोना पाजिटिव मिले व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है, जिसमें शाहजहां बानो उम्र 40 वर्ष निवासी कमरौली थाना जगदीशपुर, साबिर अली उम्र 35 वर्ष निवासी कमरौली थाना जगदीशपुर, मो. नदीम खान उम्र 29 वर्ष निवासी कमरौली थाना जगदीशपुर व मो. शमीम खान उम्र 33 वर्ष निवासी बदलगढ़ थाना बाजार शुकुल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है, इन सभी व्यक्तियों को इलाज हेतु सुल्तानपुर के ब्लॉक कुड़वार में एल-1 कोविड-19 हॉस्पिटल में भेजा गया था, जिनकी 17 मई 2020 को दोबारा जांच हेतु सैम्पल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव प्राप्त हुई है। जनपद में 04 व्यक्तियों की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट आने पर जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग व ठीक हुए व्यक्तियों को बधाई दी है।
No comments:
Post a Comment