उपजिलाधिकारी रतन वर्मा , क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार , तहसीलदार सुशील कुमार , थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा भी रहे मौजूद
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल नगर के ईदगाह पर उपजिलाधिकारी, रतन वर्मा,पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, थाना प्रभारी देवेन्द्र नाथ मिश्रा व तहसीलदार सुशील कुमार की मौजूदगी में पूर्व चेयरमैन चौ० अब्दुल नईम व उनकी टीम के द्वारा जरुरत मंदो को जीविका चलाने के लिए राहत सामग्री वितरित की गई जिसमे सिमइयाँ , किशमिश ,आटा, चावल, आलू, तेल जरूरतमन्द लोगों को वितरित किया गया । इस दौरान पूर्व चेयरमैन चौ० अब्दुल नईम ने लोगों से महामारी से लड़ने में सहयोग करने को कहा। सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें । घरों में रहें , सुरक्षित रहें ।
इस दौरान उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने के लिए जागरूक किया ।
इस दौरान बबलू सभासद, तौफीक ,राशिद सिद्दिकी, खालिद,बबलू (सपा नगर अध्यक्ष),कवि ताहिर चाँद,छोटू कुरैशी, इमरान , आजम पूर्व सभासद आदि लोग मौजूद रहे।
इस दौरान उपजिलाधिकारी रतन वर्मा ने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने के लिए जागरूक किया ।
इस दौरान बबलू सभासद, तौफीक ,राशिद सिद्दिकी, खालिद,बबलू (सपा नगर अध्यक्ष),कवि ताहिर चाँद,छोटू कुरैशी, इमरान , आजम पूर्व सभासद आदि लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment