Friday, May 29, 2020

पिनाहट ब्लॉक प्रमुख ने जरूरतमंद, असहाय लोगों को की खाद सामग्री किट वितरित




दैनिक अयोध्या टाइम्स संवादाता हिमांशु गुप्ता 

 पिनाहट | लॉक डाउनलोड में बाहर से आए हुए मजदूर लोग अपने घर पुनः वापस आ गए | एक तरफ देश  कोराना  जैसी महामारी से  लड़ रहा है लोकडाउन के  चलते सभी काम बंद चल रहे हैं मजदूर और असहाय वर्ग हाथ पर हाथ रखे घर पर बैठा हुआ है  ब्लॉक प्रमुख  की अनोखी पहल कमा रही है ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान ने आज दिन शुक्रवार को पिनाहट  ब्लाक के गांव उमरेठा में गरीब और असहाय लोगों को खाध सामग्री   किट वितरित की गई है बाहर से आए हुए लोगों को जागृत करते हुए बताया कि जरूरी कार्य से ही बाहर निकले अन्यथा अपने घर पर ही रहे घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क  होनी चाहिए एक दूसरे में कम से कम 1 मीटर की दूरी का  फासला होना चाहिए ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीव सिंह चौहान  ने बताया कि अगर कोई व्यक्ति गरीब , असहाय व्यक्ति राशन सामग्री से वंचित रह जाता है तो वह मुझे मेरे नंबर पर कॉल करके बता सके हम उसको खाध  सामग्री किट उपलब्ध कराएंगे


 

 



 

No comments:

Post a Comment