मोतिहारी।कुमार तेजस्वी.बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में अधिक रिजल्ट का नया कीर्तिमान स्थापित करने वाला फास्टरमाइंड इंग्लिश बना नंबर वन कोचिंग संस्थान यह कोचिंग संस्थान लाल बंग्ला के पीछे दुर्गा मंदिर वाली रोड में चांदमारी मोतिहारी में स्थित है संस्थान के निर्देशक प्रोफेसर डॉ सत्येंद्र सहवाग लेक्चरर ऑफ इंग्लिश डिपार्टमेंट डिग्री कॉलेज मोतिहारी ने बताया कि हमारे कोचिंग संस्थान से अमन कुमार को अंग्रेजी में 96 परसेंट अंक प्राप्त हुए हैं जिनका रोल कोड 340 39 तथा रोल नंबर 20010021 , प्रियंका कुमारी को 96% दिव्या कुमारी 96 परसेंट गुंजा कुमारी 96 परसेंट कुंदन 86 परसेंट विशाल 91 परसेंट पिंटू 94 परसेंट सागर 88 परसेंट सूरज 88 परसेंट राजा आलम 88 परसेंट पिंटू 94 परसेंट मनीषा 92 परसेंट काजल 93 परसेंट ममता 95 परसेंट गोल्डन 88 परसेंट प्रमोद 90 परसेंट नासिर 91 परसेंट शाहिद 92 परसेंट सहित सौ परसेंट छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं निर्देशक डॉ सहवाग ने बताया कि हमारे कोचिंग संस्थान से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में लैपटॉप इनाम दिया जाएगा द्वितीय पुरस्कार के रूप में रेंजर साइकिल तृतीय पुरस्कार के रूप में दीवाल घड़ी दिया जाएगा कोचिंग के निर्देशक डॉ सहवाग ने बताया हमारे कोचिंग संस्थान के गेस पेपर से
बिहार बोर्ड में सौ परसेंट प्रश्न पूछे गए हैं उन्होंने बताया कि मोतिहारी में हमारा कोचिंग एकमात्र ऐसा कोचिंग है जहां रेगुलर डीपीपी की व्यवस्था तथा प्रत्येक चैप्टर के लिए असाइनमेंट की व्यवस्था है अपनीसफलता के लिए छात्रों ने संस्थान के निदेशक डॉ सहवाग को बधाई देते हुए कहा कि आज जो सफलता मिली है इसके लिए सर को बधाई देते हैं जिन के मार्ग पर चलकर सफलता हासिल हुआ है इनके सफलता के लिए बधाई देने वालों में हरसिद्धि के विधायक राजेंद्र कुमार राम राजेश कुशवाहा डॉक्टर शमीम अहमद श्याम बाबू प्रसाद यादव पूर्व विधायक बबलू देव अशोक यादव प्रमोद सर हरिओम सर रमेश सर उमेश तिवारी सर सहित जिले के वरीय पदाधिकारियों ने बधाई दी है , fastermind English chandmari Motihari के निर्देशक जिले के सुप्रसिद्ध नेता पूर्व विधायक प्रतिनिधि केसरिया अदया यादव के सुपुत्र हैं अभी के वक्त में संस्थान के निर्देशक ने बताया वायरस के वजह से कोचिंग संस्थान बंद चल रहा है इस बंदी के दौरान डॉ सहवाग ने छात्रों को घर में रहने की सलाह दी जिससे कि वे इस महामारी से खुद का बचाव कर सकें और साथ ही उन्होंने इस बंदी के दौरान छात्रों को खुद से पढ़ने की सलाह दी और खास करके अधिक से अधिक किताबों का अध्ययन करने की सलाह दी जिससे कि इस बंदी का असर उनके जीवन पर न पड़े और अंत में कोचिंग के निर्देशक डॉ सहवाग ने कहा सफलता प्राप्त करने का एकमात्र उपाय निरंतर पढ़ाई करते रहे और पढ़े हुए बातों को बार-बार रिवाइज करते रहें जिससे आप अपने लक्ष्य पर मुकाम को आसानी से हासिल कर सकें।
No comments:
Post a Comment