Friday, May 29, 2020

पीड़ित ने शौचालय का पैसा दिलवाने की जिलाधिकारी से लगाई गुहार






*ब्यूरो रिपोर्ट विनय सिंह*

बाराबंकी । देवा विकास खण्ड अधिकारी की तानाशाही को लेकर पीड़ित ने ज़िलाधिकारी से की शिकायत दरअसल मामला जनपद बाराबंकी के विकास खंड देवां का है जहां पीड़ित धर्मपाल पुत्र रघुबर दयाल निवासी ग्राम बल्लापुर मजरे अजगना द्वारा विकास खण्ड के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुये बताया गया कि विकास खण्ड के अधिकारियों ने कहा कि आप अपना पैसा लगाकर शौचालय बनवा लीजिये जब शौचालय पूर्ण रूप से तैय्यार हो जायेगा तो आपके खाते मे पैसा 12 हजार रुपये भेज दिया जाएगा । शौचालय तैय्यार होने के बाद धर्मपाल ने शौचालय की फ़ोटो खींचकर विकास खण्ड अधिकारियों के पास गया और कहा की साहब हमने शौचालय तैय्यार कर लिया है अब आप हमारा पैसा बैक खाते मे भेज दे । परंतु काफी समय बीत जाने के बाद भी खाते में पैसा नही आया जिस पर पीड़ित द्वारा 25 मई 2020 को इस संबंद्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन फिर भी खाते में पैसा नही भेजा गया । जिससे परेशान होकर पीड़ित ने बाराबंकी जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है । पीड़ित धर्मपाल का ये भी कहना है की अगर हमारा शौचालय का पैसा हमको नही दिया गया तो मैं अपने परिवार के साथ धरने पर बैठ जाऊँगा ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment