पुलिस रिपोर्ट में हुआ खुलासा, उपद्रवियों के खिलाफ गंभीर धाराओ व एनएसए के तहत किया गया मामला दर्ज
कानपुर नगर, देश में कोरोना महामारी के बीच कानपुर में गुरूवार को थाना बजरिया नाला रोड क्षेत्र में उपद्रवियों द्वारा पुलिस को निशाना बनाते हुए पथराव किया गया था। इतना ही नही उपद्रवियों ने पुलिस पर तेजाब की बोतले भीं फंेकी थी, इस बात
का ख्ुालासा पुलिस की रिपोर्ट में हुआ है। अभी तक इस ममले में 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनपर गंभीर धाराओं
तथा एनएसए के तहत केस दर्ज किया गया है, अन्य उपद्रवियों की पहचान तथा धरपकड की जारही है। गुरूवार को पुलिस पर हुए पथराव में दो पुलिस कर्मियों को चोटे आयी थी, वहीं हमले के बाद 200 से अधिक लोगों पर केस भी दर्ज कराया गया। इलाके में भारी पुलिसबल तैनात है साथ ही लगातार सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक उपद्रवियों ने जमकर पथराव करने के साथ ही तेजाब की बातलें भी फंेकी थी, यह भी बताया गया कि पुलिसकर्मियों पर बम तथा गोली भी चलाई गयी थी। पुलिस द्वारा दर्ज करवाई गयी एफआईआर में कहा गया है कि उपद्रवियों ने पुलिस पर जानलेवा हमला किया था।
Friday, May 1, 2020
पथराव ही नही पुलिस पर फंेकी गयी थी तेजाब की बोतले
HARI OM GUPTA
No comments:
Post a Comment