Sunday, May 17, 2020

परिवारिक कलह से तंग आकर युवक ने खुद को मारी गोली हालत गंभीर 

हरदोई अयोध्या टाइम्स):- पाली क्षेत्र के ग्राम बाबरपुर में ग्रह कलह से तंग आकर एक युवक ने तमंचे से खुद को गोली मारकर आत्हत्या करने की कोशिश की।परिजनों ने उसे तत्काल नगर के पीएचसी में भर्ती कराया यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।सूत्रों के मुताबिक जिले पर उसकी गम्भीर स्थिति देखते हुए ट्रामा सेंटर भेज दिया।

         क्षेत्र गांव बाबरपुर में गोविंद शुक्ला ( 35 ) पुत्र विमल चंद उर्फ मौधू ने शनिवार की दोपहर करीब 11 बजे खुद को तमंचे से गोली मार ली । गोली गोविंद के पेट मे लगी, जिससे वह लहूलुहान हालात में जमीन पर गिर पड़ा । बताया जाता हैं कि युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर यह कदम उठाया । स्थानीय लोगों की माने तो बीती रात उसके घर मे परिजनों से किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हुई थी । फिलहाल आनन फानन उसे  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन गम्भीर हालत हो देखते हुए गोविंद को जिला अस्पताल  भेज दिया गया।उसकी नाजुक हालत को देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेज दिया गया था । परिवारिक सूत्रों के मुताबिक अब युवक खतरे से बाहर हैं।प्रभारी निरीक्षक डीपी सिंह ने बताया कि युवक ने पारिवारिक कलह से तंग आकर खुद को गोली मार ली थी।उसके साले सन्नी की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची । पुलिस को गोविंद के घर के बाहर से घटना में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद हो गया हैं ।
 

 


No comments:

Post a Comment