Monday, May 4, 2020

पजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने सराय बरई  चेकपोस्ट का किया आकस्मिक निरीक्षण 




*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*

रामसनेहीघाट बाराबंकी।

बाराबंकी जनपद के तेजतर्रार  जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह तथा एसपी डा. अरविंद चतुर्वेदी द्वारा लगातार सभी से अपील कर रहे है कि कोरोना वाइरस से बचने के लिए आप लोग घर पर रहे बाहर मत निकले कोरोना संक्रमण से बचे वही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लगातार सभी से अपील भी कर रहे है कि घर पर रहे सुरक्षित रहे  बार्डर पर बनाये गए चेक पोस्ट पर आज अचानक उपजिलाधिकारी व सी ओ पहुचकर तैनात कर्मचारियों की जांच कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । बाराबंकी जपनद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस जगह जगह पर मुस्तैदी के साथ तैनात है पुलिसअधीक्षक व जिलाधिकारी द्वारा सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर आने जाने वालों की जानकारी रखने के निर्देश पर रामसनेहीघाट क्षेत्र के उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला क्षेत्राधिकारी पवन गौतम अचानक थाना टिकैतनगर क्षेत्र के निकट सुखीपुर चौकी के अन्तर्गत सराय बरई में अयोध्या बाराबंकी बार्डर पर बने चेकपोस्ट का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहा का नजारा ही कुछ अलग था क्षेत्र के हल्का लेखपाल कपिल देव सिंह, लेखपाल प्रमोद कुमार सराय बरई में लोगों को जागरूक कर रहे थे लॉकडाऊन का पालन करने के लिए सभी से अपील कर रहे थे और घर से बाहर ना निकलने के लिए भी अपील कर रहे थे वही चेकपोस्ट पर सुखीपुर चौकी प्रभारी कन्हैया लाल पाण्डेय भी अपने हमराहियों के साथ मौके पर मौजूद थे और आने जाने वालों से लगातार पूछताछ भी कर रहे थे और यह भी अपील कर रहे थे कि सभी लोग घर पर रहे लॉकडाऊन का पालन करे और शासन प्रशासन का सहयोग करे  इतना देख उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला बहुत ही खुश हुए क्षेत्र के हल्का लेखपाल कपिल देव सिंह, लेखपाल प्रमोद कुमार और सुखीपुर पुलिस की सराहना किया और सभी को दिशा निर्देश भी दिया इस मौके पर उपजिलाधिकारी राजीव कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी पवन गौतम, सुखीपुर चौकी प्रभारी कन्हैया लाल पाण्डेय, का. विकास कुमार, लेखपाल कपिल देव सिंह, लेखपाल प्रमोद कुमार मौजूद रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment