Thursday, May 14, 2020

पैदल चलकर आ रहे दिहाड़ी मजदूरों के लिये रामपुर रोडवेज़ पर भोजन की व्यवस्था कराई गई

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- लॉकडाउन मे बाहर से पैदल चलकर आ रहे गरीब मज़दूरो का रोडवेज़ पर कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मामून शाह खां ने स्वागत किया उन्होने कहा कि कोरोना संकट से निपटने के लिए हुए लॉकडाउन मे दिहाड़ी मजदूरों, के लिये रामपुर रोडवेज़ पर भोजन की व्यवस्था कराई गई है मामून शाह ने कहा कि ज़िलाधिकारी  ज़िला प्रशासन बधाई के पात्र है।जिन्होंने रोडवेज़ पर बाहर से आ रहे गरीब मज़दूरो के लिए अच्छी व्यवस्था कराई है सभी लोगों का भरपुर जिनके पास खाने के लिए कुछ नहीं है। रोडवेज़ पर गरीब मज़दूरो को पूड़ी-सब्जी के पैकेट बनाकर वितरित कराए गए। यह व्यवस्थापक  ऐसे लोगों के लिए खास तौर से है, जो गरीब मज़दूर लोग दुर दुर से चलकर यहां आ रहे है कोई भी रामपुर आ रहा बाहर का व्यक्ति यहां से भूखा नही जायेगा सबको भुजन कराया जायेगा,इस मौके पर समाज सेवी सय्यद फैसल हसन, समाज सेवी मुराद खां, रेहमान अली, आमिर कुरैशी आदि मोजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment