Monday, May 25, 2020

पांच बच्चों की माँ के साथ दुराचार

नालन्दा (संवाददाता) । सिलाव में 5 बच्चे की माँ के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आया है पीड़िता का आरोप है की घर मे शौचालय नही रहने के कारण रात में सौच के लिए खंदा में गई थी सौच करने के दौरान गॉव के ही रौशन कुमार नामक युवक जवरण दुष्कर्म किया शोर मचाने पर उसके पति वहां पहुचा और रौशन को पकड़ लिया इस दौरान दोनों ओर से मारपीट हुआ और इस दौरान रौशन वहां से फरार हो गया ।इस मामले में पीड़िता ने आरोपी रौशन कुमार के खिलाफ सिलाव थाना में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के बिहारशरीफ भेज दिया जहाँ उसकी मेडिकल जांच हुई ,सिलाव के थानाध्यक्ष ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी को जेल भेजा जाएगा ।


No comments:

Post a Comment