Wednesday, May 27, 2020

पाकिस्तानी टीवी शो में रामपुर रियासत की बेगम की तस्वीर का इस्तेमाल,शाही परिवार को आपत्ति 


 

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- पाकिस्तान के टीवी शो में रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की पत्नी रफत ज़मानी बेगम की तस्वीर के इस्तेमाल का मामला सामने आया है। इसे लेकर शाही खानदान को आपत्ति है। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि बगैर इजाज़त तस्वीर का इस्तेमाल गलत है। पकिस्तान में अब्दुल्ला कदवानी और असद कुरैशी के निर्देशन में एक धारावाहिक बनाया गया है, जिसका नाम 'नौलखा' है। इसका प्रसारण पाकिस्तान के टीवी वन चैनल पर किया जा रहा है। 'नौलखा' के पहले एपिसोड में ही एक तस्वीर दिखाई गई है, जो रामपुर के अंतिम शासक नवाब रजा अली खां की पत्नी रफत ज़मानी बेगम की तस्वीर है। इस तस्वीर को टीवी शो में नज़र आ रहा शख्स अपनी वालिदा की तस्वीर बता रहा है। 'नौलखा' का यह एपिसोड यूट्यूब पर भी अपलोड किया गया है। रामपुर रियासत के आखिरी हुक्मरां के पोते पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां ने टीवी शो के एपिसोड और इसमें राजमाता रफत ज़मानी बेगम की इस्तेमाल हुई तस्वीर मीडिया को जारी करते हुए अपनी कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर की है। उनका कहना है कि रफत जमानी बेगम साहिबा की तस्वीर का इस्तेमाल उनके सही नाम और हैसियत दर्शाते हुए ससम्मान ही किया जा सकता है। इसके लिए शाही खानदान से इजाज़त लिया जाना भी ज़रूरी ही। लेकिन पाकिस्तान के निर्माता निर्देशकों ने ऐसा नहीं किया है, जो कि गलत है। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि  इस मामले में कानूनी कार्रवाई के लिए लीगल टीम से राय ली जा रही है।

No comments:

Post a Comment