Saturday, May 2, 2020

ऑनलाइन वर्गों के संचालन एस‌एन‌एस टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में हुआ सफल, चेयरमैन आलोक शर्मा ने दी बधाई

कोरोना संकट रूपी वैश्विक महामारी में जहां एक तरफ घरों से बाहर निकलना खतरनाक है, लॉक डाउन का पालन करना अत्यावश्यक है, वही श्री नारायण शर्मा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षुओं का पूर्णतः प्रशिक्षित करने के लिए आॅनलाइन क्लास सफलता पूर्वक चल रहे हैं।उपरोक्त बातें, भारी संख्या में काॅलेज के प्रशिक्षुओं के आॅनलाइन क्लास में भाग लेने से गदगद श्रीनारायण शर्मा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के चेयरमैन शिक्षाविद् आलोक शर्मा ने कहा, उन्होंने आगे यह भी कहा कि देश के भविष्य के लिए भावी शिक्षकों की अविराम ट्रेनिंग बहुत जरूरी है।  देश के इन भावी चाणक्यों का पूर्णत: प्रशिक्षित होना, और इनको बीएड की युनिवर्सिटी परीक्षा में बैठने के पहले, परीक्षा देने लायक  बनाना व सही शिक्षा व सही प्रशिक्षण देना हमारे कॉलेज की जिम्मेदारी है, इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तथा लाॅक डाउन का पालन करते हुए प्रशिक्षण चालू रखने का एकमात्र उपाय ऑनलाइन क्लासेज ही है। उन्होंने कहा आगे यह भी कहा कि श्री नारायण शर्मा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सभी प्राध्यापक लगातार ऑनलाइन क्लास लेने को तत्पर हैं, ऑनलाइन क्लासेज से महाविद्यालय के सभी प्रशिक्षुओं को लाभान्वित होना हैं। वही महाविद्यालय के निदेशक सुमन कुमार द्विवेदी ने बताया कि आज का समय टेक्नोलॉजी का है टेक्नोलॉजी के बिना कुछ भी संभव नहीं है, कोरोना रुपी वैश्विक महामारी में हम अपने प्रशिक्षुओं से आशा करते हैं कि वे लाॅक डाउन का सही से पालन करते हुए देश को कोरोना मुक्त बनाने में अपनी भूमिका अवश्य निभाते रहेंगे, लेकिन देश और समाज के लिए उनका प्रशिक्षित होना ,उनका सही ढंग से शिक्षा और प्रशिक्षण पाना भी जरूरी है। इसके लिए हम टेक्नोलॉजी का सहारा ले रहे हैं। ऑनलाइन क्लासेज हमेशा इसके लिए लाभप्रद है। उक्त ऑनलाइन क्लासेज के बारे में प्रेरित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वी.के. गुप्ता ने एक वीडियो जारी करके संदेश दिया जिसमें उन्होंने बताया कि प्रशिक्षुओं का ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन क्लास करना उनके करियर व परीक्षा के लिए लाभप्रद होगा ,क्योंकि वैश्विक महामारी के समय में इसके अलावा कोई रास्ता भी नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे प्राध्यापक नई तकनीक के माध्यम से काफी अच्छे ढंग से विद्यार्थियों को प्रशिक्षण देते रहेंगे,  जो प्रशिक्षण के लिए काफी लाभप्रद है तथा प्रशिक्षु इससे प्रशिक्षण और परीक्षा के लिए तैयारी का बेहतर गुण प्राप्त कर सकते हैं। जिससे उन्हें एक अच्छा शिक्षक बनने में तथा अच्छे अंक से परीक्षा पास करने में सहायता मिलेगी। प्राचार्य डॉ गुप्ता ने ऑनलाइन क्लासेज के बारे में  किसी भी तरह की पूछताछ के लिए एक नंबर 8544520070 भी जारी किया, जिस पर कॉल करके प्रशिक्षु वरीय प्राध्यापक प्रो. सत्येंद्र कुमार तिवारी से अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन क्लासेज़ के लिए इन्टैरेक्टीव क्लास में पढ़ाने वाले हीं सभी प्राध्यापक यथा:- प्रो.एस.के.तिवारी,प्रो.आर.के.दूबे,प्रो.काजल तिवारी,डाॅ.फिरोज खान,प्रो.डी.के.पाण्डेय,प्रो.के.के.सिंह,प्रो.ए.के.चौधरी,प्रो.अजय कुमार, प्रो.एम.मनोहर, प्रो. समीर अहमद, प्रो.शामा परबीण, प्रो.एस.के.पंकज इत्यादि, लगातार तत्पर हैं। सहयोग की जिम्मेदारी प्रो. वी.एन. पांडे तथा प्रो. समीर अहमद को दी गई है। बीएड व डीएलएड के 2018-20 2019-21 के सभी प्रशिक्षु अपने किसी भी तरह के तकनीकी या गैर-तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु प्राचार्य के द्वारा जारी किए गए नंबर पर फोन करके प्रो. एस.के. तिवारी से बात कर सकते हैं।

 

No comments:

Post a Comment